यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण बुधवार को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी और प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने बस अड्डे की कई व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए निर्देश दिए।
सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सबसे पहले बस अड्डे पर चल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कैंटीन को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को उचित भोजन सुविधा मिल सके।
विधायक ने एआरएम कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह तस्वीरें जल्द ही लगाई जाएं, ताकि सरकारी दफ्तर में उचित सम्मान और प्रतीकात्मकता बनी रहे।
इसके बाद, बस अड्डे परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए विधायक का पारा चढ़ गया। शौचालय का स्थान मंदिर के पास होने से विधायक ने इसे शिफ्ट कराने का आदेश दिया, ताकि धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहे।
विधायक ने रोडवेज प्रशासन से धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बसें चलाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बनारस, मथुरा, नैमिषारण्य और खाटू श्याम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बसें शुरू करने की सिफारिश की, ताकि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।
इसके अलावा, लखनऊ के लिए जिले में केवल दो बसें चलने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए और बसों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने लखनऊ और कानपुर के लिए अतिरिक्त बसें शुरू कराने की बात की।
सदर विधायक ने बस अड्डे में लगे तिरंगे झंडे की फाउंडेशन वॉल के निर्माण को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह काम जल्द शुरू किया जाए, और इसके लिए स्थान देने में किसी प्रकार की अड़चन नहीं होनी चाहिए।
विधायक ने जिलें के अन्य प्रमुख कस्बों जैसे छिबरामऊ, कायमगंज, नवाबगंज और अल्लाहगंज तक मिनी बसें चलाने का भी प्रस्ताव दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।
इसके अलावा, रोडवेज और अनुबंधित बसों में पैनिक बटन के न चलने के सवाल पर प्रधान प्रबंधक अंकुर विकास ने बताया कि शुभम यात्रा ऐप के चालू होने के बाद इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास ने यह भी कहा कि वह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित करेंगे कि बस अड्डे के 1 किलोमीटर क्षेत्र में निजी वाहनों द्वारा सवारियां भरने पर रोक लगाई जाए, जिससे सार्वजनिक परिवहन पर दबाव कम हो सके।
अंत में, सदर विधायक ने रोडवेज बस अड्डे पर पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए जगह देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन से इस कार्य में कोई अड़चन उत्पन्न न होने की बात कही और मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।