यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गाजियाबाद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को मांग पत्र भेजा गया जिसमें गाजियाबाद की घटना के लिए दोषी लोगों को सजा और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई गई।
मांग की गई कि प्रकरण की जांच होने तक न्यायाधीश गाजियाबाद अनिल कुमार को निलम्वित कर जनपद से हटाया जाये।लाठी चार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों को भी तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर अन्य जनपद से सम्बद्ध किया जाय। घटना में घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की़ जाये। अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज कराये गये मुकदमा वापस लिये जायें। अधिवक्ताओं के हित संरक्षित किये जाने हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अविलम्व लागू किया जाये। जिले की रिडरेसल कमेटी में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व शामिल किया जाये।
गाजियाबाद में घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेकर दोषी पुलिस यल एवं न्यायिक अधिकारी के विरुद्ध जांच कराकर अविलम्व निष्पक्ष कार्रवाई की जाये। मांग पत्र पर पंकज सिंहजमात सिद्दीकी,श्रीमती ईश्वर कुमारी, नरेश सिंह यादव सचिवपुष्पेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार कश्यप बृजेश कुमार रंजन कश्यप उमेश पंकज सिंह आज ने हस्ताक्षर किए।