20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

रेलवे स्टेशन पर हादसा! ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा डंपर, बाल-बाल बची गरीब रथ

Must read

बाराबंकी: बाराबंकी-गोंडा मार्ग (Barabanki-Gonda Road) पर बुधवल रेलवे स्टेशन के पास एक तेज़ रफ़्तार डंपर ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लगभग 25 फीट नीचे रेलवे ट्रैक (railway track) पर गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उसी समय, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (Garib Rath train) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12204) बगल की पटरी से गुज़र रही थी। पुल से एक बड़ा पत्थर डंपर के साथ गिरा और कोच G2 की छत से टकराया, जिससे उसकी खिड़कियाँ टूट गईं और छत को काफ़ी नुकसान पहुँचा। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि तेज़ टक्कर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री आपातकालीन ठहराव के बाद बाहर भागे।

अधिकारियों के अनुसार, प्लाईवुड ले जा रहा यह डंपर सीतापुर से रामनगर-फतेहपुर मार्ग होते हुए बिहार जा रहा था, तभी बुधवार रात लगभग 9:30 बजे चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन पुल के अवरोधक को तोड़ता हुआ नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, जिससे ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली के खंभे झुक गए।

भारी शोर और टक्कर से सतर्क लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। डंपर का चालक, गोंडा निवासी पंकज कुमार, कुचले हुए केबिन में फंस गया था। लगभग दो घंटे की बचाव कार्रवाई के बाद, आपातकालीन टीमों ने उसे बाहर निकालने के लिए गाड़ी को काटा। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।

रेलवे सुरक्षा अधिकारी शिल्पी कनौजिया, पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुँचे और तुरंत बचाव और मरम्मत कार्य शुरू किया। जी2 कोच की क्षतिग्रस्त खिड़कियों को बदला गया, डंपर को पटरियों से हटाया गया और विद्युत प्रणाली की मरम्मत की गई। इंजन को बदलने और सुरक्षा जाँच सुनिश्चित करने के लिए रेल यातायात बाधित रहा, गरीब रथ एक्सप्रेस ने गुरुवार सुबह लगभग 3:30 बजे बिहार की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की।

यात्रियों ने भय और अफरा-तफरी के क्षणों का वर्णन किया। अभिषेक चौधरी ने बताया कि पत्थर गिरने से पूरा डिब्बा हिल गया, जिससे बच्चे दहशत में चीखने लगे। एक अन्य यात्री मनोहर सिंह ने बताया कि ट्रेन बाराबंकी से गुज़री ही थी कि ओवरब्रिज के ऊपर से धमाके जैसी आवाज़ आई। तीसरे यात्री अजय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि तेज़ झटके के कारण उन्हें शुरू में ट्रेन के पटरी से उतरने का डर लगा था।

बाराबंकी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुष्टि की कि ट्रक के गिरने से पत्थर ट्रेन की छत पर आ गिरा, लेकिन उन्होंने दोहराया कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। रेलवे की टीमें पटरी से बचा हुआ मलबा हटाने का काम जारी रखे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि प्रभावित सेक्शन पर ट्रेन का परिचालन अब बहाल कर दिया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article