फर्रुखाबाद: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा व्यापार प्रकोष्ठ (International Hindu Service Trade Cell) के जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी (Mohammadabad airstrip) का सुधार करवाने की मांग उठाई है। भेजे गए पत्र में जिला अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन सांसद स्वर्गीय खुर्शीद आलम खां के प्रयासों से मोहम्मदाबाद में हवाई पट्टी की स्थापना कराई गई थी लेकिन तब से हवाई पट्टी को कोई भी महत्व नहीं दिया गया।
वर्तमान में हवाई पट्टी एक मैदान बन चुकी है जिसके चारों ओर झाड़ियां इत्यादि खड़ी हुई है यही कारण रहा कि पिछले दिनों में हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया था। तब से अब तक तमाम विकास कार्य हुए और तमाम योजनाएं लागू हुई लेकिन हवाई पट्टी की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया वर्तमान में सांसद और विधायक सभी भाजपा के हैं।
बावजूद के हवाई पट्टी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि संकिसा और कंपिल जैसे बौद्ध और जैन तीर्थ स्थल जनपद में स्थित हैं जो अपना अंतरराष्ट्रीय महत्व रखते हैं। ऐसी स्थिति में हवाई पट्टी की ओर ध्यान दिया जाए और वहां पर सफाई करवा कर हवाई पट्टी का विकास कराया जाए ताकि इन महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण करने आने वालों की तादाद बढ़ जिससे विदेशी मुद्रा का आगमन भी बढ़ेगा और विश्व में जनपद का मान सम्मान भी बढ़ेगा।


