– गोरखपुर की युवती से रिश्ते का परिवार को पता चलते ही बढ़ा था दबाव, पुलिस धमकियों का भी हुआ इस्तेमाल
आगरा: शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ डेंटल चिकित्सक डॉ. पीयूष सिंह (Dental doctor Piyush Singh) ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना से मेडिकल समुदाय में शोक और गहरा आक्रोश है। जानकारी के अनुसार डॉ. पीयूष सिंह की गोरखपुर की एक युवती से नजदीकी थी। यह बात युवती के परिवार को पता चलते ही उन्होंने डॉक्टर पर लगातार दबाव और धमकियाँ देना शुरू कर दीं।
कहा जा रहा है कि युवती के परिवार ने डॉक्टर को डराने–धमकाने के लिए पुलिस की मदद लेने की भी कोशिश की, जिससे डॉक्टर का मानसिक तनाव और ज्यादा बढ़ गया। लगातार मिल रही धमकियों के चलते डॉक्टर पीयूष गहरे अवसाद में चले गए थे। इसी तनाव के बीच उन्होंने क्लीनिकल उपयोग में आने वाले एनेस्थीसिया का ओवरडोज इंजेक्शन लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू कर दी है। चिकित्सक समाज ने मांग की है कि धमकी देने वालों और दबाव बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार ने बताया कि पीयूष सामान्य स्वभाव के, शांत और अपने काम को लेकर गंभीर रहने वाले डॉक्टर थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे बेहद तनाव में थे।


