कंपिल: नगर की एक दुकान से ग्रामीणों ने डीएपी खाद खरीदी थी। खाद की बोरी (fertilizer bags) में कंकड़ व पत्थर निकलने पर ग्रामीणों (Villagers) ने हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दुकान को सील कर दिया। क्षेत्र के गांव शाहपुर व गंगपुर के किसानो ने लगभग दो सप्ताह पूर्व नगर के कटिया रोड पर स्थित महादेव खाद भंडार से डीएपी खाद ली थी। किसानो के अनुसार दुकानदार ने मनमाफिक रुपये मे किसानो क़ो खाद बेची थी।
ग्रामीणों के अनुसार डीएपी मे राख, बालू व कंकड़ पत्थर निकले थे। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर हंगामा काटकर लिखित शिकायत एसडीएम को दी। गुरुवार दोपहर जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह ने टीम के साथ दुकान पहुंच जांच पड़ताल की।
कृषि अधिकारी ने गांव शाहपुर निवासी बलबीर , उदयवीर , पप्पू व सुनील के पास रखी 45 खाद की बोरिया व दुकान के स्टॉक के नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दुकान को सील कर दिया। जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह ने बताया लाइसेंस को निलंबित कर दुकान को सील कर दिया गया है।


