यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पूर्व विधायक स्वर्गीय विमल प्रसाद तिवारी स्मृति संस्थान की ओर से उनकी पूर्ण तिथि पर आयोजित स्मृति सभा एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला के प्रांगण में सजाए गए भव्य पंडाल में स्वर्गीय विमल प्रसाद तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और राजनीतिक मूल्यों के पुरोधा स्व.विमल प्रसाद तिवारी को नमन निवेदित करते हुए उनके द्वारा की गई आदर्श परक राजनीति का अनुसरण नई पीढ़ी से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विमल प्रसाद तिवारी की आदर्श उन्मुख राजनीति का आज भी कोई शानी नहीं है।
इस अवसर पर जहां एक और देश के जाने-माने कवि एवं मंच संचालक डॉक्टर शिवओम अंबर को प्रमोद चंद्र मिश्र सम्मान से विभूषित किया गया वहीं कलमकारों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर उनकी सेवाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू रहे व संचालन स्वर्गीय तिवारी के पुत्र एवं स्मृति संस्थान के सचिव आदेश तिवारी पप्पू ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आध्यात्मिक वक्ता भागवताचार्य चिन्मय गोस्वामी ने कहा कि आदर्श उन्मुख राजनीति से ही देश का कल्याण हो सकता है ऐसे में स्वर्गीय तिवारी जी प्रासंगिक हो जाते हैं। कार्यक्रम सम्मानित अतिथि डॉक्टर शिव ओम अम्बर ने कहा कि धर्म और राजनीति तथा अध्यात्म का संगम होने पर ही स्वस्थ राजनीतिक समीकरण बनेंगे स्वर्गीय तिवारी को जिन्होंने देखा है जिन्होंने उनके साथ काम किया है वह जानते हैं कि ईमानदारी वह निष्ठा की प्रतिपूर्ति रहे स्वर्गीय विमल प्रसाद तिवारी के राजनीतिक प्रतिमान हमेशा प्रासंगिक रहेंगे।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा मुख्य अतिथि नेता विरोधी दल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बृज किशोर सिंह किशोर, डा० राम$कृष्ण राजपूत, यापारी नेता संजय गर्ग, रमेश चंद्र त्रिपाठी बिटाना अग्निहोत्री कैलाश मिश्रा सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी समेत बड़ी तादाद में समाजसेवी गणमान्य जन मौजूद रहे।