19 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

खनन अधिकारी ने अवैध खनन करते डम्फर पकडा, 25000 जुर्माना

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: खनन माफियाओं (illegal mining) का साम्राज्य पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मकड़ी के जालौ की तरह फैला हुआ है। ऐसा नहीं है कि विभाग और पुलिस जानती ना हो। लेकिन मिली भगत और मोटी रकम से अधिकारियों और कर्मचारियों के मुंह बंद कर दिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में नुकसान हमेशा सरकार का होता है। लेकिन जब मीडिया और मुखबिर सही सूचना प्रसारित करते हैं तो इन खनन माफिआयो के माथे पर पसीना झलकने लगता है।

फिर खनन अधिकारी को उनके विरोध कार्रवाई करनी ही पड़ती है। अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव बलीपट्टी में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मुखबिर द्वारा खनन अधिकारी संजय को दी गई तो वह मौके पर पहुंचे और एक डंपर मिट्टी लदा हुआ डम्फर पकड़ लिया। उसे थाने में भिजवाकर चालान किया गया और फिर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

खनन माफिया द्वारा तत्काल जुर्माने की भरपाई कर डंपर को छुड़ा लिया गया और फिर वह लोग वहां से चले गए। खनन अधिकारी ने बताया कि अगर क्षेत्र में कोई बिना रॉयल्टी जमा किए हुए अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध चालान व जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article