शाहजहांपुर: यूपी के जिला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में फर्जी दरोगा (Fake police) गौरव शर्मा गिरफ्तार। पिता UP पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और गाजियाबाद में पोस्टिंग है। उन्हें देखकर वर्दी सिलवाई, टोल भी फ्री हो गया, लोगों पर रौब जमाने लगा। उसे लगता था अब उसकी शादी अच्छी हो जाएगी। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसकी कार से पुलिस की वर्दी, कैप और यूपी पुलिस का आईडी कार्ड मिला है। मथुरा का रहने वाला गौरव, डेढ़ साल से शाहजहांपुर में दरोगा बनकर किराए के घर में रह रहा था।
पकड़े जाने पर जब पूछताछ हुई तो गौरव शर्मा ने बताया कि गौरव शर्मा के पिता यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। पिता को देखकर शौक में वर्दी सिलाई। फिर वही वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था। टोल भी नहीं देना पड़ता था। उसे उम्मीद थी कि उसकी बड़े परिवार में शादी होगी। खूब दहेज मिलेगा। मामला खुटार थाना क्षेत्र का है।
सोमवार रात खुटार पुलिस ऑपरेशन तलाश के दौरान पूरनपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी इस दौरान शक होने पर पुलिस ने कार को रोका तो चेकिंग में पीछे वाली सीट पर पुलिस की वर्दी मिली। बोनट पर पुलिस की कैप रखी थी। जब गौरव से पूछताछ की, तो उसने खुद को दरोगा बताया। पुलिस को हाव-भाव और उसके बोलने के लहजे से शक हुआ। कुछ सवाल किए तो गौरव उनका जवाब नहीं दे पाया। इससे उसका झूठ पकड़ा गया।


