फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ठण्डी सड़क, के प्रांगण में रोजगार अप्रेन्टिसशिप मेले (Job fair) का आयोजन किया गया। मेला में 04 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया व रिक्तियां 350 के सापेक्ष मेला में 40 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। मेला में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 40 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेला की व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, बृजेश कुमार कार्यदेशक, सुनील कुमार प्लेसमेन्ट प्रभारी, रंजीत कुमार सुमन अप्रेन्टिस प्रभारी, विजेन्द्र सिंह एंव समस्त स्टॉफ रा०औ०प्र०संस्थान फर्रुखाबाद उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने चयनित किए गए विद्यार्थियों को बधाई दी और अपने चयन प्रक्रिया को सार्थक साबित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोजगार का मिलन कभी महत्वपूर्ण होता है टेक्निकल शिक्षा से व्यक्ति रोजगार प्राप्त करता है इसलिए सभी लोगों को प्राथमिकता से टेक्निकल शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।


