यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से युवा पर्यटन क्लब, फर्रुखाबाद के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के प्राकृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके साथ ही, छात्रों को पर्यटन स्थलों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रोत्साहित करना भी इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं को काकोरी स्मारक, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, इंदिरा गांधी तारामंडल, रेजिडेंसी और गोमती रिवरफ्रंट जैसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का भ्रमण कराया जाएगा।
पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ. एम. मकबूल ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्रों को मिलाकर युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है। इन छात्रों में पर्यटन विषय में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह भ्रमण आयोजित किया जा रहा है।
युवा पर्यटन क्लब में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रंगसजान फर्रुखाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के कुल 100 छात्र-छात्राओं और आठ शिक्षकों को लखनऊ भ्रमण के लिए भेजा गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।