फर्रुखाबाद: Farrukhabad में गंगा के दोनों तटों पर तटबंध (Embankment) निर्माण की मांग को लेकर आज तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की पहली बड़ी बैठक जमापुर चौराहे पर संपन्न हुई। बैठक में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और एक स्वर में कहा कि तटबंध निर्माण के लिए क्षेत्र का हर व्यक्ति तन-मन-धन से संघर्ष करेगा।सभा को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष मंथन सिंह ने कहा कि— “गंगा जी के दोनों तरफ तटबंध बनना अनिवार्य है। हर वर्ष बाढ़ पूरे इलाके की कमर तोड़ देती है। अब समय आ गया है कि जनता अपने हक के लिए संघर्ष करे।”
प्रसिद्ध रामकथा वक्ता आचार्य अम्बरीष ने कहा— “यह काम चुने हुए जनप्रतिनिधियों का है पर वे जनता की पीड़ा को समझने को तैयार नहीं। जब प्रजा दुख में हो तो राजा चैन से नहीं सो सकता।”
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कमल पांडे ने कहा कि— “हर साल बाढ़ लोग बर्बाद कर जाती है। खेत, घर, पशु—सब कुछ बह जाता है। तटबंध ही एकमात्र समाधान है।” राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने कहा— “बजरंग दल का हर कार्यकर्ता इस आंदोलन में जान की बाजी लगाकर शामिल रहेगा। तटबंध बनेगा, यही संकल्प है।”


