फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल (Uttar Pradesh Trade Board) के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का जन्मदिन जिला संगठन की ओर से केक काटकर (cutting a cake) मनाया गया। इस मौके पर मौजूद व्यापारी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और व्यापारी हित में संघर्ष करने के संकल्प को दोहराया।
जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि अपने स्वर्गवासी पिता पं. श्याम बिहारी मिश्र की भांति ही प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व्यापारी हित के संघर्ष को पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर के ही नहीं बल्कि देश भर के व्यापारी उनकी अगुवाई में व्यापारी का संघर्ष करने के लिए तत्पर हैं और हर प्रकार का सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपने पिता की विरासत को संभालने वाले मुकुंद मिश्रा निरंतर संघर्ष करते रहे व्यापारी समाज उनके साथ है। बस अड्डे के निकट स्थित बी एस प्रांगण आयोजित किये गए गरिमामय कार्यक्रम में व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू गौतम ने कहा कि मुकुंद मिश्रा वास्तव में व्यापारियों के संरक्षक हैं उन्होंने अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ाया है हम सबको उनके साथ हैं।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला प्रशांत वर्मा, तरुण कुमार, जितेंद्र कुमार ऋषि श्रीवास्तव राधा कृष्णा दुबे ,राजीव मिश्रा, जिला कोषाअध्यक्ष विक्की अग्रवाल समेत प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद रहे।


