फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई सम्मानकोष (Rani Lakshmibai Sammankosh) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पॉक्सो एक्ट (POCSO act) से संबंधित दो मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान तथा उनके अधिकारों की रक्षा करना है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य करना चाहिए।


