यूथ इण्डिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। शानदार पुलिसिंग को अंजाम देते हुए थाना प्रभारी कादरीगेट आमोद कुमार के तेज तर्रार सिपाही ललित व रिंकू चाहर ने चार घंटों के अन्दर चोरी हुए सरकारी तार को बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चोर के दो साथी अभी फरार हो गये है। उनके लिए दविशें दी जा रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंंगे।
विवरण के अनुसार लकूला विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात ठेकेदार पवन शुक्ला निवासी कादरीगेट ने सोमवार की सुबह थाना पुलिस को सूचना दी कि विद्युत उपकेन्द्र से एक हजार मीटर सरकारी तार चोरी हो गया है। जिस पर थाना प्रभारी आमोद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेकर अपनी टीम को सक्रिय कर दिया। जिसका नतीजा यह निकला कि मात्र चार घंटों के अन्दर चोरी हुआ तार बरामद हो गया और एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया। पूंछे जाने पर चोर ने अपना नाम सोनू उर्फ नन्हे पुत्र छोटे निवासी गिहार बस्ती लकूला बताया है। इस काम को सिपाही ललित व रिंकू चाहर ने बखूबी अंजाम दिया।
बता दें कि इससे पूर्व में एक युवक से मोबाइल छीन लिया गया था। जिसे भी सिपाही रिंकू चाहर ने चंद घंटों में बरामद कर मोवाइल स्वामी को लौटा दिया था। बताया गया कि अभी घटना में दो चौर और शामिल हैं जोकि फरार चल रहे है। उनकी तलाश में दबिशें दी जा रही है।
जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बरामद किये गये तार को थाने में रख दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने पकड़े गये चोर का चालान नही किया था। पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।