26 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

आदर्शों पर आचरण का दोहराया संकल्प, किया शस्त्र पूजन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। विश्व क्षत्रिय परिषद के तत्वावधान में दशहरे के मौके पर भाग्य शस्त्र पूजन महिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह के नेकपुर चौरासी स्थित निवास प्रांगण में धूमधाम से किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतीत के रूप में कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह छोटे ने मौजूद रहकर क्षत्रियों में जोश भरने का काम किया उनका जोरदारी के साथ स्वागत किया गया। वैदिक विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई व शस्त्रों की पूजा करके धर्म की जीत का उद्घोष किया गया। कैप्टन दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि क्षत्रिय समाज के प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम के आदर्श का अनुपालन करना चाहिए और स्वयं को सत्य के प्रति समर्पित करना चाहिए तभी सनातन धर्म की रक्षा हो सकेगी।
विश्व क्षत्रिय परिषद की महिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह ने भगवती सीता के आदर्शों का आचरण करने का आवाहन नारी शक्ति से किया। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को लव कुश के तरीके से बनना चाहिए ताकि भविष्य में भी सनातन सुरक्षित बना रहे। इस मौके पर डॉक्टर विजय सिंह, लाला सिंह चौहान आवाज सिंह, अजय सिंह सुबोध सिंह इंद्र सिंह, संजय चौहान समेत बड़ी तादाद में लोगों ने मौजूद रहकर आदर्शों पर आचरण करने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर विश्व क्षत्रिय परिषद के संगठन का विस्तार करने और संगठन को मजबूत करने के बारे में भी वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया इसके साथ ही कहा गया कि संगठन के प्रति समर्पण रखने से ही समाज को मजबूती मिलेगी।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article