14.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

क्षत्रिय महासभा के शस्त्र पूजन में आयेंगे सहकारिता मंत्री

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार दशहरे के मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले शस्त्र पूजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन जहानगंज रोड स्थित क्षत्रिय भवन के प्रांगण में होगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सवायजपुर मानवेंद्र सिंह ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनुज चौहान ,रवि प्रताप गौर, मुख्य वक्ता के रूप में वर्ष राष्ट्रीय मंत्री कैबिनेट जीएस राठौर प्रदेश सचिव अनिल प्रताप सिंह विचार व्यक्त करेंगे यह जानकारी देते हुए होटल राजपूताना के सभागार में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री के भागीदारी करने की भी उम्मीद है। कार्यक्रम के संचालन का दायित्व इस बार युवा कवि वैभव सोमवंशी को दिया गया है।
हालांकि इस बार प्रतिवर्ष निकलने वाली क्षत्रिय जय घोष पत्रिका का प्रकाशन ना हो पाने से निराशा का वातावरण देखा जा रहा है इस बात पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अगले वर्ष इसकी भरपाई की जाएगी उन्होंने बताया कि एक प्रमुख जिम्मेदार के बीमार हो जाने के कारण पत्रिका नहीं छपी है ।मौके पर पिछली वर्ष की पत्रिका के संपादक रहे महेश पाल सिंह उपकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा ललो सिंह जिला अध्यक्ष रामबहादुर सिंह जिला महामंत्री बृजेश परिहार आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article