यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गहलवार निवासी अशोक पुत्र भगवान सिंह ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों के द्वारा चक मार्ग काटकर अपने खेत में मिला लिया गया है।
जिसके कारण आने-जाने में काफी समस्याएं उठानी पड़ रही है जिसको लेकर एसडीएम अतुल कुमार ने संज्ञान लिया तत्काल ही टीम गठित कर लेखपाल गौरव का कुलदीप को मौके पर भेजे जा तथा पैमाई शुरू की गई तथा गांव के ही निवासी बृजमोहन पुत्र जैतु सिंह ने शिकायत की कहा की गाटा संख्या 1006 के लिए जो (नाली) चक मार्ग है जिस पर भी कब्जा है वहीं मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल लेखपाल को चकमार्ग की पैमाइश कर खंड विकास अधिकारी को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा शिकायतकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तत्काल प्रार्थना पत्र व फोन पर जानकारी दें समस्या का हल किया जाएगा।
क्षेत्र में दबंगों द्वारा अक्सर ही किसी न किसी की जमीन पर कब्जा करने का क्रम चला आ रहा है तमाम कोशिशो के बाद भी भूमाफियाओं पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा, जो कि चिंता का विषय है।