लखनऊ: यूपी की राजधानी Lucknow के थाना कैसरबाग पुलिस (Kaiserbagh police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर चोरी के आभूषण सहित एक अभियुक्ता को गिरफ्तार (arrested) किया है। गिरफ्तारी में आरोपी महिला के पास से चोरी के आभूषण बरामद हुए है जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त को किराये का मकान अभियुक्ता, थाना कैसरबाग, लखनऊ, से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) व अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग लखनऊ व प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। कैसरबाग पुलिस ने अभियुक्ता साक्षी सागर पत्नी आशुतोष चौधरी निवासिनी मकान मालिक महेश चौरसिया थाना हुसैनगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पकड़ी गई अभियुक्त के पास से चैन 11.420 ग्राम, मंगलसूत्र 11.340 ग्राम दोनों अंगूठी 09.860 ग्राम, ईयरिंगस 03 ग्राम (कीमती करीब 7 लाख) बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त को किराये का मकान अभियुक्ता, थाना कैसरबाग, लखनऊ, से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम उ०नि० आदित्यनाथ उपाध्याय, उ0नि0 गौरव बाजपेई, उ0नि0 प्रशान्त कुमार, उ0नि0 चंदन कुमार मिश्रा, का0 7224 राहुल, का० ध्रुव कुमार, म0का0 शीतल।


