फर्रुखाबाद: अमेठी कोहना क्षेत्र के खानपुर गाँव में खनन माफिया (Mining mafia) से जुड़े विवादित घटनाक्रम ने शुक्रवार को पूरे जिले का माहौल गर्म कर दिया। वायरल ऑडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आए इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा भाजपा सांसद (BJP MP) मुकेश राजपूत को भद्दी गालियाँ देने और ग्राम प्रधान के पति को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला कोहना किनारे स्थित एक प्रतिष्ठान के पास दिनदहाड़े हुआ। वायरल ऑडियो में खानपुर निवासी मुकेश शाक्य नामक व्यक्ति को सांसद के खिलाफ अपशब्द बोलते और ग्राम प्रधान नेत्रपाल शाक्य के पति को “घर से उठा लेने” और “10–20 लाख बर्बाद करने” जैसी धमकियाँ देते सुना जा सकता है।
इसी दौरान सामने आए सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामे और भीड़ का माहौल दिखता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी खुलेआम अपशब्द बोल रहा था जबकि आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए। गाँव के कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान नेत्रपाल शाक्य और उनकी पत्नी क्षेत्र में सक्रिय व लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं, जो विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत रहते हैं। इसी वजह से कुछ लोगों में उनके प्रति रंजिश बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि मुकेश शाक्य और उसका भाई बृजेश शाक्य अवैध मिट्टी और रेत खनन के कारोबार से जुड़े हैं, जिसकी शिकायतें कई बार प्रशासन से की गईं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि इन खनन गतिविधियों से न केवल खेतों की मिट्टी बर्बाद हुई है बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ा है।
अब ग्रामीणों और समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वायरल सामग्री की फोरेंसिक जांच कराकर, आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। अब तक (स्थानीय सूत्रों के अनुसार) पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।


