यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का पुरस्कार वितरण समारोह आज बद्री विशाल महाविद्यालय में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. श्री गिरीश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष राज्य ललित अकादमी लखनऊ, मा. श्री मुकेश राजपूत, सांसद फर्रुखाबाद, जिला अध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, संघ के सह विभाग प्रचारक अमित, और बद्री विशाल महाविद्यालय के प्रबंधक विनोद दुबे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर एशियन कंप्यूटर द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन चार केंद्रों – सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर, राजपुर, शाहजहाँपुर, और नवाबगंज में किया गया। इस परीक्षा में कुल 6432 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से सफल छात्रों को आज पुरस्कार प्रदान किए गए। सामान्य ज्ञान परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उत्तम सिंह को मेगा पुरस्कार के रूप में साइकिल, शील्ड, और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में आस्था मृदुल कटियार ने 83 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, निलेश मिश्रा ने 73 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कृष्णा ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षत और वैभव ने संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को मिक्सी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को इलेक्ट्रिक केटल एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में दीवाल घड़ी के साथ शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुल एक सैकड़ा से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आद्या दुबे ने किया। इस अवसर पर कानोडिया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी, पूनम शुक्ला, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस समारोह ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को भी बढ़ावा दिया।