मथुरा में बनायेंगे भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर: महेंद्र प्रताप

0
36

न्यास अध्यक्ष ने दिलाई भक्तों को शपथ,
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। कस्बे में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने सैकड़ों लोगों को भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वे श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित दो मुकदमों की पैरवी न्यायालय में कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कट्टरपंथियों से लगातार धमकियां मिल रही हैं कि वे मुकदमे छोड़ दें, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। एडवोकेट सिंह ने कहा कि यह सनातन धर्म का स्वर्णिम काल है।
कार्यक्रम में बोलते श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है, उसी तरह श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर हर हाल में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर में जन चेतना यात्राएं और श्हर गांव सनातन की कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जल्द ही वैष्णो देवी माता धाम से एक यात्रा मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेगी, और ऐसी कई यात्राएं देश के विभिन्न हिस्सों से मथुरा आ रही हैं। मंच से उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई कि वे सभी कृष्ण जन्मभूमि पर भगवान कृष्ण के दिव्य और भव्य मंदिर के निर्माण में सहयोग करेंगे धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर बड़ी तादाद में भक्तों जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here