यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपूर निवासी सुघर सिंह पुत्र दयाराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पुरानी रंजिश में कल दोपहर गांव के अशोक कुमार पुत्र जगत सिंह ने मेरे दरवाज़े पर आकर मेरी पुत्री से गाली गलौज करने लगा उसने जब मना किया तो लाठी डंडों से मारपीट कर उसके सर में ईट मार दी जिससे उसको चोट लगी पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायल लडक़ी का मेडीकल जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी
दूसरे पछ से अशोक पुत्र जगत सिंह ने दी तहरीर में कहा है कि कल दोपहर में अपने घर के बाहर दरवाज़े पर छोटे भाई अंशु पुत्र जसवंत से बातचीत कर रहे थे तभी गांव के रिषि पुत्र सुघर सिंह, अमित पुत्र रघुवीर, रघुवीर व उसके भाई सुघर सिंह ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर दी पुलिस ने तहरीर पर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया दरोगा बलबीर सिंह ने दोनो तरफ की जांच शुरू कर दी