यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारतीय कृषक दल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित एडवोकेट के नेतृत्व में फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक उपवास कर वलंत जनमुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को सौंपा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित एडवोकेट ने उपवास के दौरान बताया कि भीषण वर्षा और बाढ़ के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। इसके अलावा, अन्ना पशुओं ने किसानों का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार चरम पर है और राजस्व, चकबंदी, और चिकित्सा विभाग में भारी अनियमितताएं हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार इन गंभीर समस्याओं पर मौन क्यों है? दीक्षित ने यह भी कहा कि मेडिकल स्टोर्स पर भारी कमीशन वाली दवाइयाँ बेची जा रही हैं, जिससे जनता को सही इलाज नहीं मिल रहा है। सरकार और जनप्रतिनिधि जनता की परेशानियों को लेकर गंभीर नहीं हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार यादव, विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज प्रकाश सिंह एडवोकेट, फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष देवचंद यादव, रजनीश यादव, बलराम वर्मा, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, विजय लक्ष्मी शुक्ला समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पार्टी ने यह भी घोषणा की कि 15 नवंबर को फर्रुखाबाद में एक विशाल किसान पंचायत और पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी।