23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

अमेठी कोहना में गंगा वाटिका स्थापना एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Must read

फर्रुखाबाद: जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए भैरव घाट मंदिर के निकट गंगा तट पर गंगा वाटिका (Ganga Vatika) का निर्माण किया गया। यह कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य गंगा घाट को स्वच्छ बनाना एवं गंगा ग्राम को हरित ग्राम में परिवर्तित करना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षों से खाली पड़ी ग्राम पंचायत की भूमि को स्वच्छ किया गया और उसमें फैली प्लास्टिक, पॉलिथीन एवं अन्य कचरा साफ किया गया। इसके बाद एसएसबीडी कान्वेंट स्कूल के बच्चों, नमामि गंगे की टीम, गांव के लोगों और अन्य उपस्थित नागरिकों ने मिलकर अमरूद, सहजन, शीशम, बेल, अशोक, आम एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। बच्चों को प्रत्येक पौधे के उपयोग और महत्व के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें।

कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक श्री राजीव कुमार ने सर्वप्रथम पौधा रोपा और उपस्थित सभी लोगों को पौधारोपण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को भी पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करना हमारा दायित्व है। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और कहा कि प्रत्येक गांव में थोड़ी जगह पर पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया जाए तो पर्यावरण असंतुलन से बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री नेत्रपाल, प्रशिक्षक श्री रोहित दीक्षित, प्रधानाचार्य श्री रामरहीस कुशवाहा, प्रबंधक पवन शुक्ला, गंगा योद्धा सुमित कुमार, मीना कटियार, घनश्याम, रचना गुप्ता, नेहा, शुभम कटियार सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article