फर्रुखाबाद। आज़ादी के बाद से अब तक आम लोगों को कूड़ा डालने और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई से संबंधित नियमों की जानकारी नहीं दी गई। इसके परिणामस्वरूप, कई लोग सडक़ों और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने और गंदगी फैलाने को सामान्य मानते हैं। कई स्वच्छता अभियान चलाए गए, लेकिन इन अभियानों के अंतर्गत कूड़ा डालने के नियमों को स्पष्ट रूप से समझाने का कोई प्रयास नहीं हुआ। जिले में वर्तमान में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोकतंत्र सेनानी समिति के अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने मांग उठाई है कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों को कूड़ा डालने और साफ-सफाई के नियमों से सही तरीके से अवगत कराया जाए। उनका मानना है कि जब तक जनता इन नियमों को समझेगी नहीं, तब तक स्वच्छता अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकता। श्री वर्मा के निवास पर इस विषय पर आयोजित एक बैठक में शिवराम सिंह, सर्वेश यादव, गोपीनाथ मिश्रा समेत अन्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सभी ने आम लोगों से स्वच्छता अभियान में प्रशासन का सहयोग करने और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की।