20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान पर बैठक, 2047 तक विकसित राज्य बनाने का लिया संकल्प

Must read

नवाबगंज (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत कार्यालय नवाबगंज में शुक्रवार को ‘समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ (Samarth Uttar Pradesh – Developed Uttar Pradesh) अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए विचार-विमर्श करना था।

बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत ने की। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत @2047’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है। राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन, नारी सशक्तिकरण और समान अवसर प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना समय की आवश्यकता है, क्योंकि यह समस्या अब वैश्विक चिंता का विषय बन चुकी है।

अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने बैठक में अभियान के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन मुख्य थीम — अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत कृषि, पशुपालन, औद्योगिक विकास, आईटी, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुशासन जैसे 12 प्रमुख सेक्टरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी ने उपस्थित लोगों से क्यूआर कोड के माध्यम से अपने बहुमूल्य सुझाव देने का आग्रह किया, ताकि इस अभियान को और अधिक प्रभावी और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाया जा सके। इस बैठक में लिपिक विकास गंगवार, कार्यालय सहायक अंबुज भारद्वाज, कंप्यूटर ऑपरेटर हितांशु गंगवार, तथा सभासद शिव मंगल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार यादव और कल्लू ठाकुर सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article