24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप, 40 हजार की उधारी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, टेंट संचालक बाल-बाल बचा

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): उधारी के रुपये मांगना एक टेंट संचालक को महंगा पड़ गया। रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और फायरिंग (Firing) तक पहुंच गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयां धीर निवासी संगम गंगवार का रजलामई स्थित इंटर कॉलेज के पास एक टेंट हाउस है। शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों ने टेंट हाउस पर अचानक हमला बोल दिया। उनके हाथों में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और अवैध असलहे थे।
हमलावरों ने पहुंचते ही गाली-गलौज और तोड़फोड़ शुरू कर दी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चार राउंड फायरिंग भी की गई, जिसमें टेंट संचालक संगम गंगवार और उसके साथी बाल-बाल बच गए।

पीड़ित संगम गंगवार ने बताया कि आरोपियों पर 40 हजार उधारी का बकाया था। कई बार मांगने पर भी जब पैसे नहीं मिले, तो उसने इसकी शिकायत शमशाबाद थाना पुलिस से की थी। कार्यवाही न होने पर उसने कोर्ट में भी अर्जी दी थी। पीड़ित का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने पूरी तैयारी के साथ हमला बोला। हमले के दौरान आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके दबाव में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों की संख्या लगभग 8 थी और वे रंजिशन हमला करने आए थे। सभी आरोपी ग्राम मुरैठी, अद्दूपुर और दलेलगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, थाना शमशाबाद पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मिलने पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article