22.9 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

महायोजना-2031 अब ऑनलाइन उपलब्ध, जनसामान्य ले सकेंगे विस्तृत जानकारी

Must read

फर्रुखाबाद: जिले के विकास का खाका खींचने वाली महायोजना-2031 (Master Plan) अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करा दी गई है। आलू विपणन संघ (Potato Marketing Association) के निदेशक अशोक कटियार द्वारा प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र से मांगी गई जानकारी पर प्राधिकारी कार्यालय ने तथास्थिति से उन्हें अवगत कराया है।

प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र द्वारा बताया गया कि महायोजना-2031 को अब जिले की आधिकारिक वेबसाइट Farrukhabad.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। कोई भी संस्था, नागरिक या इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर इस महायोजना का अवलोकन कर सकता है।

इसके साथ ही इच्छुक व्यक्ति कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट / नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क स्थापित कर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राधिकारी ने बताया कि वर्तमान में महायोजना के प्रतिवेदन को मुद्रित कराने की प्रक्रिया चल रही है। मुद्रण पूर्ण होने के उपरांत जनसामान्य निर्धारित सरकारी मूल्य पर इस प्रतिवेदन की पुस्तिका प्राप्त कर सकेंगे।

आलू विपणन संघ के निदेशक अशोक कटियार ने बताया कि यह योजना जिले के सुनियोजित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से आने वाले वर्षों में शहर के विस्तार, सड़कों, जल निकासी, आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों के विकास की दिशा तय की जाएगी। महायोजना-2031 के ऑनलाइन होने से अब नागरिक सीधे योजना का अध्ययन कर अपनी आपत्तियाँ या सुझाव भी संबंधित विभाग को प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे योजना में पारदर्शिता और जनभागीदारी को बल मिलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article