यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। मनमानी और काम न करने के आरोप में खंड विकास अधिकारी शमशाबाद ने ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार का एक माह का वेतन रोकने संस्तुति की है। जिसे संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया।
वीडियो ने बताया कि एक परिवार एक पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को कार्य दिया गया था लेकिन उसका निस्तारण नहीं किया गया और ना ही उसे बारे में कोई भी स्पष्टीकरण दिया गया जब उनसे दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह भी नहीं उठाया जिसके चलते उनका सितंबर मास का वेतन काटने की संस्तुति की गई है उन्होंने बताया कि संस्तुति करके जिला पंचायत राज अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला अधिकारी को पत्र भेज दिए गए हैं।