नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अक्टूबर को दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सबसे बड़ा कार्यक्रम नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के उद्घाटन का रहेगा, जो मुंबई महानगर क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा।
प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया जाएगा, जिनमें बुनियादी ढांचे, परिवहन, ऊर्जा और आवास से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। पीएम मोदी मुंबई में आयोजित एक उच्चस्तरीय कार्यक्रम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात भी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA), रक्षा सहयोग और निवेश विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, नवी मुंबई एयरपोर्ट का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है और इसके शुरू होते ही मुंबई हवाई अड्डे का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। यह हवाई अड्डा एशिया के सबसे आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल हवाई अड्डों में शामिल होगा। प्रधानमंत्री का यह दौरा आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले विकास के एजेंडे को बल देने वाला भी माना जा रहा है।