27.8 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

धूमधाम से सम्पन्न हुआ भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक समारोह, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

Must read

शमशाबाद फर्रुखाबाद: लंका विजय के उपरांत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के राज्याभिषेक कार्यक्रम (coronation ceremony) में रविवार को नगर में धार्मिक उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर के प्रमुख गुमटी महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्रीराम की आरती उतारकर सुख, शांति और समृद्धि की कामनाएँ कीं।

जानकारी के अनुसार, श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से नगर में रामलीला के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। भगवान श्रीराम की भव्य बारात और लंका विजय के बाद नगर आगमन पर भगवान श्रीराम और भरत मिलन का भावनात्मक दृश्य मंचित किया गया। इसके उपरांत रात्रिकालीन राज्याभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी को विशेष रथों पर सजाकर लाया गया।

नगर में रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान का स्वागत किया। महिलाओं ने थाल सजाकर पूजा-अर्चना की और भगवान की आरती उतारी। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अवधेश पांडे और संरक्षक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने आरती उतारकर नगर की सुख-शांति की कामना की। राज्याभिषेक कार्यक्रम को देखने के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कार्यक्रम स्थल “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी भक्ति भाव से कार्यक्रम में सहभागिता की। देर रात तक राज्याभिषेक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा।

कार्यक्रम के दौरान रामायण के प्रमुख प्रसंगों का मंचन किया गया— कैसे भगवान श्रीराम ने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए वनवास स्वीकार किया, कैसे रावण द्वारा माता सीता के हरण के बाद हनुमानजी की सहायता से लंका पर विजय प्राप्त की, और अंततः अयोध्या लौटकर राज्याभिषेक का ऐतिहासिक क्षण आया।

इन प्रसंगों को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। राज्याभिषेक कार्यक्रम के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष अवधेश पांडे के नेतृत्व में रामलीला में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों, समाजसेवियों और पत्रकारों का माल्यार्पण एवं धार्मिक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। बाहर से आई महिला कलाकार मंडली को भी सम्मानित किया गया।

ग्राम प्रधान पीयूष यादव ने कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शमशाबाद में इस वर्ष के रामलीला कार्यक्रम पूर्ण शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुए, जो पूरे जनपद के लिए एक मिसाल है। किसान नेता संजय गंगवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कमेटी की सराहना की और कहा कि यह परंपरा आगे भी कायम रहनी चाहिए।

रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हुआ राज्याभिषेक एवं सम्मान समारोह रात 12 बजे तक जारी रहा। इस दौरान महिला व पुरुष कलाकारों ने धार्मिक गीतों और नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं अवधेश पांडे ने किया। इस अवसर पर संजय गंगवार, हिमांशु पांडे, एडवोकेट अरुण भारद्वाज, शीतल चौबे, प्रतीक पांडे, रवि पांडे, लकी पांडे सहित नगर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article