फर्रुखाबाद: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच (Farrukhabad Vikas Manch) के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र द्वारा लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों (free health camp) का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को ग्राम रामपुर ढपरपुर में आठवां स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। घायल लोगों की ड्रेसिंग की गई और मरीजों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया। डॉ. विनय चौहान, डॉ. पंकज राठौर, डॉ. नावेद अंसारी और फार्मासिस्ट डॉ. सत्यम वर्मा ने मरीजों का इलाज किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडेय ने कहा कि भइयन मिश्र पिछले दो महीनों से बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद कर रहे हैं, जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है।
ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य शिविर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में निस्वार्थ भाव से मदद करने वाले लोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। शिविर में राजीव वर्मा, सत्यनारायण शाक्य, अवनीश राजपूत, बीरेलाल वर्मा, अहिबरन सिंह वर्मा, हिमांशु गुप्ता, मोहित खन्ना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


