शमसाबाद (फर्रुखाबाद)। शमसाबाद के ए वी इंटर कॉलेज के तीन प्रतिभाशाली छात्रों प्रांशु शाक्य, अमन सिंह और अमन यादव को राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और छात्रों के परिजनों में खुशी का माहौल है।
68वीं जनपद स्तरीय माध्यमिक एथलेटिक प्रतियोगिता में अमन यादव ने ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम, फतेगढ़ में ऊँची कूद में द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इसके साथ ही कबड्डी एसोसिएशन, फर्रुखाबाद की तरफ से तीनों छात्रों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने चयनित छात्रों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
विद्यालय के शिक्षक रामवीर, सुनील परिमार, अरविंद और अजय कुमार सहित अन्य स्टाफ भी इस अवसर पर मौजूद रहे और छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।
विद्यालय परिवार ने कहा कि इस सफलता से अन्य छात्रों में भी खेलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा। छात्रों ने अपने प्रशिक्षकों और परिवार का आभार व्यक्त किया और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन का लक्ष्य रखा।





