बच्चों की अपहरण जैसी अफवाह में मची भगदड़, पुलिस ने पुल के नीचे से बच्चों को सुरक्षित निकाला

0
49

नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के ग्राम बेग में मंगलवार शाम आठ वर्षीय कनिष्क शाक्य और नौ वर्षीय अश्विनी शाक्य के अपहरण की आशंका में पुलिस और ग्रामीणों में खलबली मच गई। दोनों बच्चे शाम लगभग पांच बजे अपने घर लौट रहे थे, जब उनके बछड़े की रस्सी एक बाइक में फंस गई और दोनों बच्चे गिर गए।

बाइक चालक ने बच्चों को उठाकर इलाज के बहाने ले जाने का प्रयास किया, लेकिन आगे जाकर यह देखकर कि बच्चों को चोट नहीं लगी, उन्हें पुल के पास धमकाकर उतार दिया। बच्चों के डरने की सूचना खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तुरंत गांव में दी। इसके बाद लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण और पुलिस मौके पर जुट गए।

थाना नवाबगंज के सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार और प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों की खोजबीन में लगे। थोड़ी देर बाद ग्रामीण विशंभर सिंह ने बच्चों को पुल के नीचे झाड़ियों में छिपे हुए देखा और पुलिस को सूचित किया।

बच्चों ने बताया कि बाइक चालक ने उन्हें गाली-गलौज और धमकी दी थी, जिससे वे डरकर झाड़ियों में छिप गए थे। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर परिजनों के हवाले कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे ने बताया कि बच्चों की समय पर बरामदगी से बड़ी त्रासदी टल गई। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की और कहा कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाओं पर पुलिस सतर्क रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here