29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

कुतुबुद्दीनपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत से हड़कंप, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, अंतिम संस्कार से पहले दो बार भिड़े परिजन

Must read

फर्रुखाबाद: ग्राम कुतुबुद्दीनपुर (Qutubuddinpur) में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (suspicious death) के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वहीं, बिना पुलिस को सूचना दिए चुपचाप अंतिम संस्कार की कोशिश की जा रही थी, जिससे मामला और बिगड़ गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कुतुबुद्दीनपुर निवासी सुधीर की पत्नी नीलम (25) की 26 सितंबर को अचानक मौत हो गई। ससुराल पक्ष का दावा है कि नीलम की जान चारा मशीन में पट्टा फंसने से चली गई, लेकिन मृतका के मायके ग्राम लोहापानी से पहुंचे स्वजनों ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

दोनों पक्षों के बीच पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन मामला बिगड़ने से पहले गांव के कुछ संभ्रांत लोगों ने हस्तक्षेप कर बीच का रास्ता निकाला। बताया जा रहा है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए खेत को उनके नाम करने पर सहमति बनी, जिसके बाद दोनों पक्ष तहसील कायमगंज पहुंचे। हालांकि, तहसील परिसर में ही एक बार फिर कहासुनी बढ़ गई और मारपीट की नौबत आ गई। माहौल किसी तरह शांत हुआ, तो ससुराल पक्ष ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ढाई घाट ले जाने की तैयारी की। लेकिन रास्ते में ठंडी कुइयां चौराहे पर एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोबारा मारपीट शुरू हो गई।

इसके बावजूद किसी तरह शव को ढाई घाट ले जाया गया, जहां नीलम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी अब तक पुलिस को नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडेय ने बताया कि “मृतका की संदिग्ध मौत के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई लिखित या मौखिक सूचना थाने में नहीं दी गई है। यदि शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article