34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने किया ओपन जिम का शुभारंभ

Must read

– एनएससी पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम, छात्राओं को मिशन शक्ति पर किया गया जागरूक

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर (Bhojpur MLA Nagendra Singh Rathore) ने शुक्रवार सुबह 9:30 बजे ताजपुर रोड स्थित एनएससी पब्लिक स्कूल में ओपन जिम (open gym) का फीता काटकर शुभारंभ किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। विधायक ने ओपन जिम में लगे उपकरणों का निरीक्षण किया और स्वयं भी व्यायाम कर देखा।

विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक राठौर ने कहा कि शरीर स्वस्थ रहने पर ही मन शुद्ध होता है और मन की शुद्धता से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि ओपन जिम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से विकास होगा और वे स्वस्थ रहेंगे।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला महिला पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को मिशन शक्ति एवं नारी सशक्तिकरण की जानकारी दी। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर बताए, मिशन शक्ति के पंपलेट वितरित किए और छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक देवेश चंदेल, रिंकू चंदेल, प्रधानाचार्य अजय सिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article