यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले के विकास को लेकर स्थानीय नेताओं ने दिल्ली में देश के यशस्वी रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस भेंट में कायमगंज और फर्रुखाबाद में दो रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण और अयोध्या से मथुरा तथा फर्रुखाबाद से दिल्ली के बीच एक नई ट्रेन सेवा की मांग रखी गई।
आरओबी निर्माण की मांग
फर्रुखाबाद और कायमगंज क्षेत्र में रेलवे फाटकों पर बढ़ते यातायात और लंबी प्रतीक्षा को देखते हुए स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने आरओबी की आवश्यकता पर बल दिया है। इन इलाकों में आरओबी न होने के कारण यातायात में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए रेल मंत्री से आरओबी निर्माण के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई है।
अयोध्या-मथुरा और फर्रुखाबाद-दिल्ली ट्रेन सेवा का प्रस्ताव
इसके साथ ही फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग भी उठाई गई। यह ट्रेन व्यापारियों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभकारी होगी। वर्तमान में फर्रुखाबाद से दिल्ली तक की सीधी ट्रेन सेवा नहीं है, जिसके कारण यात्रियों को सफर में कई रुकावटें झेलनी पड़ती हैं।
साथ ही, अयोध्या से मथुरा के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया गया, जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। अयोध्या और मथुरा दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं और इस नई ट्रेन सेवा से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।
इस समय फर्रुखाबाद और कायमगंज क्षेत्र में 1.5 लाख से अधिक लोग इन फाटकों के पास से प्रतिदिन यात्रा करते हैं, और आरओबी की अनुपस्थिति से ट्रैफिक जाम में औसतन 20 से 30 मिनट तक की देरी हो जाती है। वहीं, फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा से प्रतिवर्ष 2 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ होगा, जबकि अयोध्या-मथुरा सेवा से धार्मिक यात्रियों की संख्या में 15त्न तक की वृद्धि होने का अनुमान है।
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है और रेलवे विभाग को इस संबंध में एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।