28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

RP इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल, छात्रों को सिखाए जीवनरक्षक कौशल

Must read

कमालगंज: शुक्रवार को आरपी इंटर कॉलेज (RP Inter College), कमालगंज में आपदा मोचक दल, गाजियाबाद की टीम ने छात्रों के लिए विशेष मॉकड्रिल (mock drill) आयोजित की और आपदा प्रबंधन (Disaster management) के महत्वपूर्ण कौशल सिखाए। इस दौरान छात्रों को स्ट्रेचर तैयार करना, प्राथमिक उपचार, रक्त बहाव रोकना, सीढ़ी तैयार करना जैसी तकनीकें बताई गईं।

प्रधानाचार्य कैप्टन बलविंदर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आपदा के समय पीड़ितों की मदद करना पुण्य कार्य है। आपदा मोचक दल के सदस्य धर्मवीर यादव, दिनेश यादव, शीशराम, सियाराम आदि ने छात्रों को पानी में डूबने पर बचाव के लिए खाली बोतल और नारियल से जैकेट बनाना, हृदय संबंधी समस्या पर जीवनरक्षक प्रक्रिया (सीपीआर) जैसे अभ्यास कराया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि आपदा में जितनी जल्दी जोखिम कम करने और उपचार शुरू करने के प्रयास किए जाएं, उतने ही परिणाम प्रभावी साबित होते हैं। इस मौके पर सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे और छात्रों ने उत्साहपूर्वक मॉकड्रिल में भाग लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article