यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, कंपिल। सीएचसी परिसर में पानी भरा होने का बहाना बनाकर एएनएम रिंकी द्वारा प्रसूताओं को वापस भेजने की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे प्रसूताओं और उनके स्वजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बीच प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिलाओं को मजबूरी में निजी अस्पतालों में ले जाना पड़ा।
नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी प्रियंका पांडेय को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई। उनके पति सचिन उन्हें बाइक से कंपिल सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां तैनात एएनएम रिंकी ने अस्पताल में पानी भरे होने का हवाला देते हुए उन्हें कायमगंज सीएचसी जाने की सलाह दी। प्रसूता की हालत बिगड़ती देख, स्वजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए। इसी तरह, गाँव इकलहरा की एक अन्य महिला को भी सुविधा न होने का कारण बताते हुए एएनएम ने कायमगंज भेज दिया, जिससे दोनों प्रसूताओं को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी।
हालांकि, एएनएम रिंकी ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी प्रसूता को वापस नहीं किया और वे स्वयं ही लौट गई होंगी। इस घटना पर सीएचसी के चिकित्साधिकारी शोभित शाक्य ने कहा कि अस्पताल परिसर के बाहर पानी भरा हुआ है, लेकिन अगर कोई प्रसूता अस्पताल तक पहुंचती है, तो उसके इलाज के लिए उचित स्टाफ की व्यवस्था है। यदि किसी को वापस भेजा गया है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।