25.7 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

गहरी नींद में सोता रहा शिक्षा विभाग 72 बच्चों के शरीर में माइट्स कीड़ों के काटने से फैला स्किन इन्फेक्शन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। विकासखंड राजेपुर के बालीपट्टी रानी गांव में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि खुजली वाले कीड़े हजारों की तादाद में प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आ गए। जिसके शिकार बच्चे व रसोईया हो गई। बताया जा रहा है कि माइट्स कीड़ा जो खुजली उत्पन्न करता है जिसके शरीर पर काटने व घूमने से त्वचा पर दाने व चकत्ते पड़ जाते हैं।
जिसके कारण शरीर में स्किन इन्फेक्शन व खुजली उत्पन्न हो जाती है जिससे प्रांशु, मनोरमा, गरिमा, पल्लवी, अर्जुन, नैंसी, प्रियंका, पावनी ,राधा, रितिक, समेत 72 बच्चे ग्रसित हो गए।जब स्कूली बच्चों के द्वारा घर पर इस बात की जानकारी दी गई। जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। कीड़ों के काटने से बच्चे परेशान हो गए। जब इस बात की जानकारी पूर्व प्रधान ब्रह्म दत्त शुक्ला को मिली। तो बच्चों की सुरक्षा हेतु डॉक्टर गौरव राजपूत को फोन पर सूचना दी गई।
बच्चों के स्वास्थ्य को देख स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों के पास दवा देने के लिए पहुंच गई देखा तो 72 बच्चों के शरीर पर दाने व चकत्ते नजर आए। जब डॉक्टर गौरव राजपूत से इस बारे में जानकारी ली गई तो बताया की यह खुजली वाले माइट्स नाम के कीड़े हैं। यह गंदगी में पाए जाते हैं। वही जब मौके पर देखा गया तो विद्यालय परिसर के में गेट के सामने ही गंदगी का अंबार लगा हुआ था जहां से कीड़े जाकर विद्यालय में अपना घर बनाकर बच्चों को शिकार कर रहे थे। डॉ गौरव राजपूत के द्वारा विद्यालय परिसर में कीटनाशक दवाइयां का छिडक़ाव कराया गया। लेकिन यहां तुरंत का समाधान है। अगर शिक्षा विभाग इसी तरह गहरी नींद में सोता रहा है। तो विद्यालय में पढऩे वाले स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता कौन करेगा। शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में जुटा है। अब देखने वाली बात होती है कि क्या अब बच्चों के स्वास्थ्य के हेतु विद्यालय परिसर के सामने से गंदगी हटाई जाएगी या नहीं।
जब इस संबंध में उप जिला अधिकारी अतुल कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया एडियो पंचायत को निर्देश दिए गए हैं जल्द विद्यालय परिसर के सामने से कूड़ा हटवाकर विद्यालय को स्वच्छ बनाया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article