KGMU ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग स्टाफ धरने पर बैठा
जूनियर डॉक्टर पर नर्सिंग ऑफिसर शुभम से मारपीट का आरोप
मारपीट में नर्सिंग ऑफिसर घायल हुए थे
कार्रवाई न होने पर नाराज नर्सिंग स्टाफ ने शुरू किया आंदोलन
ट्रॉमा सेंटर की चिकित्सा सेवाओं पर पड़ा असर
लखनऊ: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) Trauma Centre में सोमवार को उस समय हालात बिगड़ गए जब नर्सिंग स्टाफ ने धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि एक जूनियर डॉक्टर ने नर्सिंग ऑफिसर शुभम के साथ मारपीट की, जिसमें शुभम घायल हो गए। घायल शुभम ने इस घटना की शिकायत प्रबंधन से की थी, लेकिन आरोप है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी से नाराज होकर नर्सिंग स्टाफ ने ट्रॉमा सेंटर परिसर में ही धरना शुरू कर दिया।
धरने में बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मचारी शामिल हुए। उनका कहना है कि जब तक आरोपी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। धरने के कारण ट्रॉमा सेंटर की चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नर्सिंग एसोसिएशन ने साफ कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रबंधन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन तब तक नर्सिंग स्टाफ पीछे हटने को तैयार नहीं है।