मंगलवार सुबह 8 बजे जेल से बाहर आएंगे आज़म खान
करीब 23 माह से सीतापुर जेल में थे बंद
समर्थकों में उत्साह, जेल के बाहर जुट सकती भीड़
सीतापुर: सीतापुर जेल (Sitapur jail) में बंद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री Azam Khan की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार देर शाम उनका रिहाई परवाना सीतापुर जेल प्रशासन को मिला, जिसके बाद मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे उनकी रिहाई की तैयारी कर ली गई है।
करीब 23 माह से जेल में बंद आज़म खान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। संभावना जताई जा रही है कि उनकी रिहाई के वक्त बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर पहुंचेंगे।
जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। राजनीतिक गलियारों में भी इस रिहाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आज़म खान की रिहाई के बाद प्रदेश की सियासत में नई हलचल देखने को मिलेगी।