बंथरा के नरेरा गांव में सियार का आतंक, तीन लोग घायल

0
55

लखनऊ। बंथरा क्षेत्र के नरेरा गांव में मंगलवार की रात सियार ने आतंक मचाया। ग्रामीणों के अनुसार, सियार ने रात के समय घरों के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में अधेड़ महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सियार का आतंक देखकर पूरा गांव सहम गया है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि वन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है और सियार को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात के समय घरों के बाहर न निकलें और बच्चों को भी सतर्क रहने को कहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here