लखनऊ राजधानी पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए एक मुनीम को गिरफ्तार किया है, जिसने बैंक का कर्ज़ चुकाने के लिए झूठी लूट की कहानी गढ़ डाली। आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी ने अपने मालिक को यह बताने के लिए झूठा नाटक रचा कि रास्ते में बदमाशों ने उसकी स्कूटी रोककर 5 लाख रुपए लूट लिए।
उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बदमाशों ने स्कूटी से जाते समय उसके सिर पर पत्थर मारा, जिससे वह गिर पड़ा और उसके बाद रुपए लूटकर फरार हो गए। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस तक पहुँची, पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश शुरू की गई।
CCTV फुटेज और पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी की झूठी कहानी सामने आ गई। आखिरकार मुनीम ने कबूल कर लिया कि उसने मालिक को धोखा देकर रकम हड़पने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पूरे 5 लाख रुपए बरामद कर लिए और झूठी लूट की इस घटना का खुलासा कर दिया।






