रायबरेली। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों और उनकी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। रायबरेली सदर से बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने पत्रकारों के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई पत्रकार को पाँच जूते मारेगा, तो वह उसे दस जूते मारेंगी। अदिति सिंह के इस बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है, लेकिन पत्रकार बिरादरी ने इसे स्वागत योग्य करार दिया है।
पत्रकार संगठनों ने कहा कि आज के दौर में सत्ता पक्ष के नेताओं का खुलकर पत्रकारों के पक्ष में आना बहुत बड़ी बात है। वहीं विपक्षी दलों ने इसे ‘सिर्फ बयानबाजी’ करार दिया। बावजूद इसके अदिति सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पत्रकार समुदाय में खुशी की लहर है।






