लखनऊ शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक संजय सिंघल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती सुरक्षा, बल की कार्यप्रणाली और राज्य के विभिन्न इलाकों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने SSB के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में आतंकवाद और तस्करी जैसी चुनौतियों पर भी बातचीत हुई।






