लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पर बनी बायोपिक फिल्म जो कल यानी बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई उसपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म पर तंज कसते हुए कहा कि यह फिल्म फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई।
अखिलेश यादव ने आज शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों से पूछा कि क्या फिल्म में संवादों की बीप बजाई गई है या नहीं। क्या फिल्म में मुकदमे वापस लेने की बात है और क्या वे दृश्य शामिल हैं जिनके कारण मुकदमे हुए? यह स्पष्ट नहीं है कि बुलडोजर वाला दृश्य शामिल है या नहीं। क्या इसमें कार पलटने वाला दृश्य है? क्या इसमें उप-मुख्यमंत्री के कोई पर्दे के पीछे के संवाद हैं?
बॉलीवुड फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी’ कल यानी शुक्रवार को रिलीज़ हुई। यह फिल्म शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” से प्रेरित है। सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में बड़े पैमाने पर भर्ती घोटाले हुए हैं और सरकार खुद इन घोटालों में शामिल है। पीडीए परिवार के साथ व्यापक भेदभाव किया जा रहा है।
योगी सरकार पर और हमला बोलते हुए अखिलेश ने मांग की कि सरकार आंकड़े पेश करे कि बेटियाँ सबसे ज़्यादा असुरक्षित कहाँ हैं और हिरासत में सबसे ज़्यादा मौतें कहाँ हो रही हैं। जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, लखनऊ के सभी तालाबों पर इमारतें बन गई हैं। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले हिमालय बचाने की बात की थी। हिमालय तो बच नहीं रहा, डायनामाइट से सड़कें बन रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को देश के प्रधानमंत्री से आवारा पशुओं की समस्या के समाधान का आश्वासन भी मिला था, सोचिए डबल इंजन क्या कर रहा है। अखिलेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से दिए गए आश्वासन के बावजूद भाजपा सरकार जनता को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने में नाकाम रही है। किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं।
गौशालाओं की हालत खस्ता है और वहाँ भी गायें सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा वाले गौशालाओं के चारे का गबन कर रहे हैं। उनका दूध और गोबर बेच रहे हैं। गायें मर जाती हैं तो उन्हें गड्ढों में दफना देते हैं। जनता आवारा पशुओं से परेशान है, लेकिन सरकार आश्वासनों के बावजूद राहत देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि गायों की हालत नदियों जैसी ही है। नदियों के लिए आवंटित बजट खत्म हो गया है, लेकिन नदियों की हालत जस की तस है।
अखिलेश ने अमेरिका में एच1बी वीजा की दरें बढ़ाने पर कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति विफल रही है। इस सरकार की आर्थिक नीति विफल रही है। भाजपा वाले नहीं चाहते कि भारतीय पढ़ाई या नौकरी के लिए अमेरिका जाएँ। वे चाहते हैं कि लोग सिर्फ़ बंदूक चलाने के लिए विदेश जाएँ। भाजपा की सरकार बनने पर ही एच1बी वीजा धारकों को राहत मिलेगी।