यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय, किराचन द्वारा आज राजेपुर ब्लॉक के बाढ़ ग्रस्त ग्राम आशा की मड़ैया में एक नि:शुल्क बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह और सहयोगी कक्ष सेवक बृजेश कुमार ने किया। इस शिविर का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों को होमियोपैथिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था।
शिविर में कुल 192 रोगियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया और सभी को होमियोपैथिक दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित रोगियों और अन्य ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। उन्होंने लोगों को साफ और सुरक्षित पानी पीने की हिदायत देते हुए कहा कि पानी को उबालकर पीना अनिवार्य है। साथ ही, उन्होंने व्यक्तिगत और पारिवारिक साफ-सफाई बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। यह चिकित्सा शिविर बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।