यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। युवा महोत्सव समिति द्वारा विगत दिनों हुए मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में कुछ फर्रुखाबाद जनपद के बचे हुए स्कूल एवम कॉलेज के अवशेष मेधावियों का आज समिति कार्यालय में प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम यह वितरण कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डा संदीप शर्मा की मौजूदगी में समिति प्रतिनिधि एवम कार्यक्रम प्रभारी मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे द्वारा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अवशेष स्कूल एवम कॉलेज के समस्त स्टाफ गण द्वारा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्रों का सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम की प्रशंशा की गई ड्ड1द्व धन्यवाद दिया। इस मौके पर अलसीफा , जैनब , अफरीन , प्रीति , मान्या एवम शालिनी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।